जिले मैं तेज बारिश का दौर लगातार जारी, सभी नदी नाले उफान पर माचागोरा डेम के सभी 8 गेट खोले गए, 64 हजार क्यूबिक फिट पानी प्रति सेकण्ड छोड़ा जा रहा पानी, ज्ञात हो की इस सीजन मैं चौथी बार 8 गेटो को एक साथ खोला गया, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटो मैं जिले मैं भारी बारिश होने के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया है
छिंदवाड़ा से महेश चांडक की रिपोर्ट