कांग्रेस के नेताओं को मिल रहे भाजपा के सदस्यता के मैसेजएक तरफ बीजेपी जहां अपने सदस्यता अभियान को लेकर अपनी पीठ थपथपा रही है वहीं कांग्रेस सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा की पोल खोलने में जुटी है… अब सदस्यता अभियान में नया मोड़ आ गया है… सदस्यता को लेकर भेजे जाने वाले मैसेज कांग्रेस के नेताओं को भी पहुंच रहे हैं… जिसके बाद कांग्रेस प्रवक्ताओं ने आक्रामक रूख अपना लिया है… भेजे गए मैसेज में लिखा है कि बीजेपी का सदस्य बनने के लिए बधाई आपका सदस्यता क्रमांक यह है और फॉर्म भरने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें… कांग्रेस प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी का आरोप है कि इसी प्रकार फर्जी एसएमएस के जरिए लाखों सदस्य बनाए गए हैं और पूरा अभियान जनता को मूर्ख बनाने के लिए है… अब देखना दिलचस्प होगा कि जिस अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हैं उस पर लगे आरोपों पर भाजपा का क्या जवाब आता है…