दमोह में देर रात हड़कंप मच गया जब जिला अस्पताल के पास तेंदुआ को देखा गया…. 100 डायल गश्त के दौरान पुलिस कर्मी ने भी तेंदुआ देखे जाने की पुष्टि की… दमोह के एमएलबी स्कूल से बाराद्वारी कुए की ओर तेंदुए को जाते देखा गया… पुलिस और वन विभाग अमला तेंदुए को खोजने में जुटा है…. व्यापारिक और रहवासी क्षेत्र में तेंदुए के देखे जाने से रहवासियों में दहशत का माहौल है