मध्य प्रदेश के मोरटक्का पुल पर आवागमन बंद हुआ . नर्मदा सहित जिले के सभी नदी नाले उफान पर हैं. नर्मदा नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है और ऊपरी इलाकों में बारिश के चलते नर्मदा नदी का जलस्तर लगातार तेजी से बढ़ रहा है. नर्मदा का रौद्र रूप देखते हुए नगरीय प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए निचले इलाकों में रहने वालो को मकान खाली करका आदेश दे दिया है. वर्तमान में ओंकारेश्वर बांध परियोजना के 18 गेट खोले कर 15000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है .नर्मदा नदी में यह स्थिति विगत 20 दिनों से बनी हुई है. ऊपरी क्षेत्र में होने वाली बारिश के बाद कभी ज्यादा तो कभी कम पानी बांध से छोड़ा जा रहा है वहीं इंदौर इच्छापुर मार्ग स्थित नर्मदा नदी पुल का आवागमन भी रविवार रात 12 बजे से बंद कर दिया गया है .प्रशासनिक अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार मोरटक्का स्थित नर्मदा नदी का पुल ऐहतियात के तौर पर बंद कर आवागमन रुकवा दिया गया है . पानी अभी भी पुल से करीब 10 फिट नीचे बह रहा है. वहीं पुल के दोनों ओर करीब 5 किमी लंबी वाहनों की कतारें लग गई हैं.