मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ इस्तीफा देंगे. जी हां बिलकुल सही सुन रहे हैं आप प्रदेश के मुखिया इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं. कयास तो ये भी हैं कि कमलनाथ जो पद छोड़ेंगे उसे संभालने का जिम्मा उठाया है ज्योतिरादित्य सिंधिया ने. वैसे भी विधानसभा चुनाव के बाद से सिंधिया के खाते में कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी नहीं आई है. कमलनाथ मुख्यमंत्री बने तो दिग्विजय सिंह के बेटे को मंत्री पद मिला, खुद कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को महती जिम्मेदारी मिल चुकी है. लेकिन सिंधिया के हाथ अब तक खाली ही रहे. खबर तो ये भी है कि सिंधिया प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के सामने अपनी नाराजगी जता चुके हैं. राहुल और प्रियंका भी ज्योतिरादित्य सिंधिया के पक्ष में है. और आलाकमान के सामने उनके नाम का प्रस्ताव रखने वाले हैं. खुद कमलनाथ भी इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं. बहुत जल्द कमलनाथ पीसीसी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकते हैं. और ज्योतिरादित्य प्रदेश की कमान संभाल सकते हैं. दिल्ली दरबार को उम्मीद है कि सिंधिया के अध्यक्ष बनने से मध्यप्रदेश को एक युवा नेतृत्व मिलेगा और प्रदेश की अंतरकलह भी खत्म होगी.