बीते 2 दिनों से हो रही तेज बारिश ने रायसेन जिले का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है | जहां लोगों के घरों में पानी भर गया है वहीं रायसेन का बरेली , सागर , विदिशा और भोपाल से सड़क संपर्क टूट गया है रायसेन एक टापू में तब्दील हो गया है बरेली नगर में बाढ़ जैसे हालात है।बारना और बरगी डैम के गेट खुले ने से निचले इलाकों का जलस्तर बढ़ गया है | जिस के कारण बरेली में प्रशासन ने लोगो को अस्थायी केम्पों में रोका हुआ है| हालात यही रहे तो 1972 की बाढ़ का रिकार्ड टूट सकता है | बारना नदी के पुल पर 20 फिट पानी आने से बरेली नगर जलमग्न होगया | जिससे आवागमन पर भारी प्रभाव पड़ा है| जिसके कारण नर्मदा नदी के निचले भागों में अलर्ट जारी किया गया है .और लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है