युवा स्वाभिमान योजना से जुड़े डेढ़ सौ से ज्यादा युवाओं ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. इस योजना के तहत ट्रेनिंग लेकर आने वाले ये युवा दरअसल मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलने राजधानी आए थे. रतलाम और उज्जैन से आए इन युवाओं का आरोप है कि इन्हें न सिर्फ मुख्यमंत्री से मिलने से रोका गया बल्कि रविंद्र भवन में दो घंटे बंद भी रखा. इन युवाओं की मांग है कि इन्हें योजना के तहत दिए जाने वाले लाभ मिलें. सीएम हाउस से मिली निराशा के बाद ये युवा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने पहुंचे. चौहान ने इनकी पैरवी करते हुए सरकार को वादा निभाने की याद दिलाई. अब देखना ये है कि क्या योजना के तहत ट्रेनिंग लेने वाले इन युवाओं को स्वाभिमान का हक मिल पाता है या नहीं.