मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार को घेरने के तैयारी अब बीजेपी नेताओं के लल्ला संभालने वाले हैं… जो सरकार की युवा विरोधी नीतियों की खिलाफत करेंगे. पंद्रह साल तक सत्ता में रही बीजेपी के लिए आंदोलन की ये कमान संभालने वालों में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय, बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा के बेटे तुशमुल, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बेटे सुकर्ण और पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस के बेटे समर्थ शामिल होंगे. वैसे इस बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे रामू, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान के बेटे हर्षवर्धन, पूर्व मंत्री दीपक जोशी के बेटे जयवर्धन को भी शामिल होना था. लेकिन वो बैठक में उपस्थित नहीं हुए. बीजेपी की 31 सदस्यीय आंदोलन समिति की बैठक में पार्टी की इस नई युवा लीडरशिप को तैयार करने का फैसला किया गया है. इन आंदोलनों के जरिए ये नेतापुत्र न सिर्फ यंगलीडरशिप का चेहरा बनेंगे बल्कि ये एक तरह से ये उनकी विधिवत पॉलिटिकल लॉन्चिंग भी होगी.