फर्जी दस्तावेजों को लेकर चुनाव लड़ने के मामले में अमित जोगी की गिरफ्तारी के बाद से ही उनकी तबियत खराब हो गई…फिलहाल उनका इलाज बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में चल रहा है… सोमवार दोपहर अमित जोगी ने अस्पताल से ही एक वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अपोलो प्रबंधन पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा… कि सरकार के दबाव के चलते उनके इलाज में कोताही बरती जा रही है… अपोलो अस्पताल में भर्ती अमित जोगी का उपचार जारी है… डॉक्टर ने उनके ब्लड सैंपल के साथ एमआरआई भी कराया है… बताया जा रहा है कि पहले ब्लड प्रेशर बढ़ने की शिकायत के बाद उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था… अमित जोगी ने आरोप लगाया है, कि इतनी गंभीर समस्या होने के बावजूद अपोलो अस्पताल उन्हें डिस्चार्ज कर रहा है… जबकि अभी जांच की रिपोर्ट तक नहीं आई है…