मध्यप्रदेश पीसीसी चीफ बनाए जाने की अफवाहों के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया आज पार्टी आलाकमान सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. यह मुलाकात ऐसे समय में होने जा रही है जब राजनीतिक हलकों में कयास लगाया जा रहा है कि सिंधिया की नजर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद पर है. वर्तमान में मुख्यमंत्री कमलनाथ के पास ये पद है, लेकिन खबर ये भी है कि कमलनाथ खुद ये पद छोड़ने के लिए तैयार हैं.अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बैठक के बाद क्या फैसला होता है. क्योंकि ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में सिंधिया समर्थकों ने अपने नेता को मध्य प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष नहीं बनाए जाने पर पार्टी छोड़ने की धमकी भी दे चुके. बता दें कि मुख्यमंत्री कमलनाथ से बैठक के तीन दिन बाद सोनिया गांधी ज्योतिरादित्य सिंधिया को मुलाकात का वक्त दिया है. इस बैठक में उन मुद्दों पर भी चर्चा होने की संभावना है जो फिलहाल मध्यप्रदेश की राजनीति को गर्मा रहे हैं. जिसमें एक मामला उमंग सिंगार का भी है. माना जा रहा है कि हाईकमान को ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके करीबी प्रदेश सरकार के मंत्री उमंग सिंघार का रवैया पसंद नहीं आया. इसीलिए दोनों पक्षों को कसने के लिए वरिष्ठ नेता एंटनी को विवाद जल्द थामने का जिम्मा सौंपा गया है. अब देखना ये है कि इस मुलाकात में सोनिया गांधी ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रदेश कांग्रेस का कप्तान घोषित करती हैं या फिर प्रदेश में चल रहे राजनीतिक भूचाल को रोकने की हिदायत.