मध्यप्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया के विरोधी तेवर थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. एक बार फिर वो सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री कमलनाथ से विरोधाभास जताते नजर आए. दरअसल दो ही दिन पहले सीएम कमलनाथ ने बारिश से जुड़ा ट्वीट किया था. जिसके जरिए उन्होंने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान पर तो निशाना साधा ही था साथ ही अच्छी बारिश की खुशी भी जताई थी. ट्वीट कुछ इस तरह था. वैसे तो बारिश से राजनीति का कोई लेना- देना नहीं होता है लेकिन कुछ लोगों ने इसे राजनीति व हमारी सरकार से जोड़ दिया. उस दिन से ही इंद्र देवता प्रदेश पर इतने मेहरबान है कि बरसात रुक ही नहीं रही है. चारों ओर पानी-पानी, सारा सूखा खत्म. संदेश आ गया कि प्रदेश में अब सब अच्छा-अच्छा ही होगा. इस ट्वीट को ज्यादा समय नहीं गुजरा और बारिश पर सिंधिया ने अपना नजरिया कुछ यूं पेश किया ये अत्यंत चिंताजनक है कि मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश की वजह से कई जानें चली गईं. ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्माओं को शान्ति प्रदान करें एवं शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति दें. कई जिलों में अभी भी हालात गंभीर बनी हुए हैं और बारिश की वजह से बहुत नुकसान हुआ है. सरकार से मेरा निवेदन है कि प्रभावित क्षेत्रों में पूरी मुस्तैदी से राहत-बचाव कार्य चलाए जाएं जिससे समय रहते स्थिति पर काबू पाया जा सके एवं प्रभावितों को सुरक्षा और सहारा मिल सके. तजुर्बेकार सियासतदां कमलनाथ शायद ज्योतिरादित्य का इशारा समझ गए. उनकी तरफ से ताबड़तोड़ पांच ट्वीट किए गए जिसमें बारिश से पीड़ित लोगों की फिक्र साफ नजर आई.