रायसेन जिले में लगातार हो रही बारिश से जिले में कई नदी नाले उफान पर हैं।नर्मदा नदी में जहां बरगी डेम के गेट खुलने से जल स्तर बढ़ गया है।वही भोपाल के भदभदा डेम के गेट खुलने से बेतवा नदी उफान पर है। इस साल बरसात ने पिछले कई सालों के रिकार्ड तोड़ दिए है।रायसेन-विदिशा NH 146 पर बेतवा का पानी लगातार 12 वी बार पगनेश्वर पुल पर आ गया है।और बेतवा ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। जिससे नागरिक परेशान है नदीउफान पर होने के कारण गांव में राशन महंगा मिल रहा है।वही मौसमी बीमारी की चपेट में कई लोग आ गए है।