एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आए प्रहलाद पटेल सबसे पहले ग्वालियर किले पर पहुचें थे, जहां…. उन्होनें पुरात्तव विभाग की धरोहर को देखा…. इस दौरान कुछ जगह प्रहलाद पटेल ने पुरात्तव विभाग के आधिकारियों पर जमकर नाराजगी व्यक्त कर… व्यवस्थाओं को मजबूत करने के निर्देश दिए… आपको बता दें कि प्रहलाद पटेल केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की मां शारदा देवी के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त करने ग्वालियर आए हुए थे… इस दौरान उन्होनें ग्वालियर शहर की ऐतिहासिक धरोहरों का निरीक्षण किया… और कहा कि यदि कनेक्टिविटी की बात की जाए तो ग्वालियर की कनेक्टिविटी सबसे मजबूत है… और यहां पर्यटकों के देखने के लिए काफी कुछ सांस्कृतिक विरासत मौजूद है… ऐसे में सांस्कृतिक धरोहर को देखने से पहले लोगों को अपनी अवधारणा और मानसिकता को बदलना होगा… क्योंकि वह क्षेत्र सबसे ज्यादा पिछड़ जाते हैं जहां के स्थानीय लोग नकारात्मक मानसिकता से ग्रसित हो…..