मंगलवार को नरयावली स्टेशन पर एक पागल ने भारी उत्पात मचाया… पहले तो वह सागर से नरयावली तक मालगाड़ी के उपर बैठकर आया और उसके बाद ट्रेन खड़ी कर हंगामा मचाने लगा… रेलवे कर्मचारियों ने पहले तो लाइन का करंट बंद किया उसके बाद युवक को नीचे उतारा… इस दौरा नरयावली स्टेशन पर काफी हंगामा मचा रहा… बाद में युवक को जीआरपी पुलिस के हवाले कर दिया गया…