मध्यप्रदेश के मुखिया कमलनाथ की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. एक तरफ प्रदेश कांग्रेस की अंतरकलह थम नहीं रही तो दूसरी तरफ एसआईटी एक बार पिर 84 के सिख दंगों का जिन बाहर निकालने की तैयारी में हैं. 84 के सिख दंगों की जांच एसआईटी ने फिर से शुरु कर दी है… इस जांच से कमलनाथ की मुश्किलें और भी बढ़ सकती हैं… आपको बता दे कि गृह मंत्रालय ने 1984 में दिल्ली में हुए सिख दंगों की जांच फिर से करने के लिए एसआईटी की गठन किया है…. कमलनाथ पर इस दंगे में गुरूद्वारा रकाबगंज के आरोपियों को छुपाने का आरोप लगता रहा है… हालांकि नानावटी आयोग से उन्हें क्लीनचिट मिल चुकी है. पर इस बार केंद्र में सरकार बीजेपी की है. केंद्रीय राज्य मंत्री भी ये इशारा कर चुके हैं कि इस बार इस जिन्न की पकड़ से छूटना मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के लिए इतना आसान नहीं होगा.