प्रदेश में हो रही भारी बारिश से पूरे प्रदेश का जनजीवन अस्त—व्यस्त हो रहा है… आम लोगों की तो मुश्किलें तो बढ़ती ही जा रही है नेता भी आमलोगों की तरह परेशान हो रहे हैं… मामला है इंदौर के चाणक्यपुरी चौराहे का जहां कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी जाम में फंस गए… जिसके बाद पटवारी ने खुद कार से उतरकर ट्रैफिक खुलवाया… एक मंत्री को ट्रैफिक व्यवस्था संभालते देख लोग हैरान हुए… और मंत्री के इस काम की जाम में फंसे लोगों ने काफी प्रशंसा भी की… वहीं मंत्री के ट्रेफिक खुलवाने पर भी यातायात पुलिस का कोई जवान या अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा…