मध्यप्देश कांग्रेस के अध्यक्ष का मामला सुलझता नहीं दिखाई दे रहा। इसी मामले पर कल दिल्ली में दिग्विजय सिंह कमलनाथ और सिंधिया के साथ पार्टी आलाकमना बैठक लेंगी. अटकले लगाई जा ही हैं कि पार्टी आलाकमान किसी को भी मध्यप्रदेश की कमान सौंपने से पहले तीनों नेताओं से एक साथ बैठक लेना चाहती हैं. सूत्रों की माने तो सोनिया तीनों के सामने उस नाम का खुलासा करेंगी जो प्रदेश की कमान संभालेगा. साथ ही वो तीनों को नसीहत भी देंगी कि नए अध्यक्ष के साथ सभी को कदमताल करना होगा. आखिर 15 साल बाद पार्टी को सरकार मिली है इसलिए अब किसी भी तरह की बयानबाजी बर्दाश्त नहीं होगी. हालांकि मीटिंग के एलान के बाद अब अध्यक्ष पद के दावेदारों सहित सिंधिया समर्थकों को कल की मीटिंग का इतंजार है.