बड़वानी में प्रशासन से भिड़े डूब प्रभावित

बड़वानी के डूब प्रभावित गांव राजघाट में चल रहे राहत कार्य में गड़बड़ी, पटवारी और पीड़ितों के बीच झूमाझटकी की वजह बन गई. दरअसल हुआ ये कि डूब प्रभावितों के मवेशियों को बचाव कार्य में जुटे अमले ने गलती से किसी खेत में छोड़ दिया. जहां मवेशियों ने खेतों को भी नुकसान पहुंचाया. इससे गुस्साए ग्रामीण एसडीएम से मिलने पहुंचे. लेकिन पटवारियों के बीच बचाव की वजह से मामला झूमाझटकी में तब्दील हो गया. प्रशासनिक नुमाइंदों के मुताबिक बाढ़ की वजह से लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ रहा है. इसलिए ये गुस्सा फूटा है लोगों की ये नाराजगी तब खत्म हुई जब खुद बड़वानी कलेक्टर उनके बीच पहुंचे. कलेक्टर की समझाईश के बाद मामला शांत हुआ. और बचाव कार्य जारी रह सका. न्यूज लाइव एमपी के लिए बड़वानी से हेमंत गर्ग की रिपोर्ट.

(Visited 35 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT