मध्यप्रदेश के निर्दलीय विधायक शेरा एक बार फिर सुर्खियों में है। शेरा की परेशानी अबकी बार मच्छर हैं। शेरा का कहना है कि उनके बंगले पर मच्छरों की भरमार है और लगातार बारिश का पानी टपक रहा है। बारिश के पानी और मच्छरों के चलते वो हैरान परेशान हैं। शेरा का मंत्री पर नया आरोप है कि मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने उनके दस बार फोन करने के बाद भी फोन नहीं उठाया। बंगले के रखरखाव के लिए 5 महीने पहले नोटशीट तैयार हुई लेकिन अभी तक काम नहीं हुआ। शेरा भैया इतने पर ही नहीं माने उन्होंने कहा कि मेरे बंगले पर मच्छरों के ये हाल हैं कि उनके स्टाफ के दो लोगो को मलेरिया हो गया है।