दमोह जिले के रनेह थाना क्षेत्र के विजवार गांव में आज सुबह एक विशालकाय मगरमच्छ को खेतों में देख कर दहशत का माहौल बन गया, मौके पर पँहुची ग्रामीणों ने मगरमच्छ का रेस्क्यू किया . लेकिन इस दौरान कुछ युवक खतरनाक मगरमच्छ से खिलवाड़ करते भी नजर आए .रेस्क्यू के दौरान स्थानीयलोगों ने पुलिस और वन विभाग को सूचना दी जिसके बाद पुलिस और वन विभाग की टीमों ने मौके पर पंहुचकर मगरमच्छ को पानी मे छोड़ दिया विजवार गांव व्यारमा नदी के किनारे स्थित है इस समय लगातार वारिस होने से नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण यह मगरमच्छ खेतों में जलभराव के कारण पँहुच गया,