एमपी में जब से कमलनाथ मुख्यमंत्री बने हैं …. तब से सिंधिया समर्थक अपनी ही सरकार के लिए मुश्किल खड़ी करने में लगे हुए हैं….. हर दिन कोई न कोई मामला सामने आ ही जाता है…. जिसमें सिंधिया समर्थक कमलनाथ सरकार पे निशाना साधते नजर आते हैं…. लेकिन अब सरकार के नाक में दम करने के लिए दिग्गी समर्थक भी पीछे नहीं हट रहे….
ताजा मामला कुरवाई से सामने आ रहा है जिसमें कमलनाथ और दिग्विजय समर्थक आमने सामने आ गए हैं…. जिसमें कुरवाई विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी सुभाष बोहत ने पूर्व कांग्रेस विधायक पानबाई पंथी के बेटे बब्लु पंथी पर एफ.आई.आर दर्ज करवाई है…. रिपोर्ट में कहा गया है कि पूर्व विधायक पुत्र ने सीएम कमलनाथ को विधानसभा चुनाव के दौरान अपशब्द कहे थे…. जिसका ऑडियों वायरल हो गया था…..
आपको बतादें कि पानबाई पंथी जहां दिग्विजय सिंह की समर्थक मानी जाती हैं…वहीं सुभाष बोहत को कमलनाथ का कट्टर समर्थक माना जाता है… अब देखने वाली बात होगी कि एमपी कांग्रेस के बड़े नेताओं में उपजी ये कलह जब नेताओं के समर्थकों तक पहुंच चुकी है, तो ऐसे में म.प्र में कांग्रस अपनी सरकार बचाने में कितने दिनों तक कामयाब हो पाती है ?