ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थक एड़ीचोटी का जोर लगा रहे हैं कि सिंधिया को प्रदेश का चीफ बना सकें. लेकिन उनकी सारी मेहनत बेवजह है. कम से कम बीजेपी के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह का तो यही मानना है. जिन्होंने ग्वालियर में ये बात कही. भूपेंद्र सिंह के मुताबिक सिंधिया चाहें जितनी भी ताकत लगा लें उनका प्रदेश अध्यक्ष बनने का सपना कभी पूरा नहीं होगा. क्योंकि खुद पार्टी उन्हें इस पद से दूर रखना चाहती है. सिर्फ इतना ही नहीं सिंह ने इसे कांग्रेस का प्लांड गेम भी करार दिया. तो क्या ये मान लिया जाए कि खुद कांग्रेस चाहती है कि प्रदेश की राजनीति में सिंधिया का दखल कम रहे. क्योंकि सोनिया गांधी से सिंधिया की मुलाकात का भी कोई नतीजा निकलकर सामने नहीं आया.