संस्कारधानी की ख्याति प्राप्त राजनांदगांव अपने संस्कारों और परम्परा के लिए जाना जाता है…. यहां एकता और भाई चारे की अनूठी मिसाल पेश करने वाले इस शहर में गणेशोत्सव भी सौहाद्रपूर्ण मनाया जाता है…. बरसों से चली आ रही विर्सजन झांकी के सिलसिले को हर साल की तरह इस साल भी बेहतर तरीके से दर्शकों के बीच प्रस्तुत किया गया… यही कारण है कि यहां की झांकी देश और प्रदेश में मशहूर है… यहां की झांकी का लुत्फ उठाने छतीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और अन्य प्रदेशों के कई जिले से लोग आते है… 89 साल से गणेश विसर्जन के पहले की रात को झांकी निकालने की परम्परा चली आ रही है… अपनी परम्परा के अनुसार शहर में गुरुवार की रात विसर्जन झांकी निकाली गई… विभिन्न गणेशोत्सव समितियों ने इस साल भी 40 झांकियां निकालीं… पुलिस और प्रशासन की चौक-चौबंध व्यवस्था के बीच शहर में लाखों दर्शनार्थियों ने मनमोहक झांकियों का आनंद लिया…