गांव है या तालाब, इन तस्वीरों को देखकर अगर कोई ये कहे कि ये गांव ही है. तो शायद आपको भी ताज्जुब होगा. पर ये सच है. ये जो पानी से सराबोर जगह दिख ही है ये असल में रायसेन के कायमपुर गांव की सड़के हैं. जिसे हलाली डैम के पानी ने तालाब में तब्दील कर दिया है. और लोग अपने घर में कैद होकर रह गए हैं. हालात ये है कि गांव तालाब में बदल रहा है लेकिन प्रशासन इस और ध्यान देने तैयार नहीं है और ग्रामीण परेशान हो रहे हैं..