रायपुर को बहुत जल्द एक नई सौगात मिलने वाली है. कांग्रेस की बैठक में भाग लेने गए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वहां केंद्रीय नागिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी से मुलाकात की. इस मुलाकात में बघेल ने रायपुर को एविएशन हब बनाने का जिक्र किया. साथ ही बिलासपुर और जगदलपुर से उड़ान सेवा शुरू करने की मांग की. इस संबंध में केंद्रीय मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि नवंबर दिसंबर तक ये सेवा शुरू हो जाएगी.