सुविधाओं के अभाव में भी नाम कैसे कमाना है. ये राजनांदगांव के खिलाड़ी खूब जानते हैं. जिन्होंने राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता में अपने नाम के झंडे गाड़ दिए. दरअसल राजनांदगांव में ही 19 वीं राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता हुई. जिसमें खिलाड़ियों को खराब मैदान तो मिले ही जो हॉकी स्टिक दी गईं वो भी टूटी हुई थीं. इसके बावजूद खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. खासतौर से राजनांदगांव के खिलाड़ियों ने जिन्होंने इस प्रतियोगिता में बाजी मारी. जिसके दम पर मंत्री भी ये कह सके कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों के लिए जरूरी हैं. इस खेल प्रतियोगिता में 12 जोन के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. और एक से बढ़ कर एक प्रदर्शन किया. उम्मीद है ये प्रदर्शन ही खेल विभाग को सुविधाएं जुटाने के लिए प्रेरित करेगा.