मध्यप्रदेश की राजनीति में ज्योतिरादित्य सिंधिया एक बड़ा नाम माना जाता है…आए दिन सुर्खियों में रहने वाले सिंधिया ने अब सोशल मीडिया पर क्षमा याचना की है… जी हां… आपने सही सुना दरअसल जैन समाज के दशलक्षण पर्व के समापन के अवसर पर क्षमावाणी पर्व मनाया जाता है… जिस पर सिंधिया ने क्षमा मांगते फोटो के साथ लिखा है कि मेरे व्यवहार से, मेरी किसी बात से आपको दुख पहुँचा हो… या तकलीफ हुई हो तो मैं हृदय से क्षमाप्रार्थी हूँ। उत्तम क्षमा… जिसके बाद यूजर्स ने सिंधिया को ट्रोल भी करना शुरू कर दिया… यहां तक कि बीजेपी मे शामिल होने की सलाह तक दे डाली…