मध्य प्रदेश में इस बार हो रही भारी वर्षा के कारण फसलें खराब हो रही है. देवास जिले में एक बुज़ुर्ग किसान ने फसलें खराब होने की वजह से आत्महत्या कर ली. बताया जारहा है जगदेव सिंह ने अपने खेत में सोयाबीन बोई थी. और बारिश थमने के बाद वो अपना खेत देखने गए थे.वहां उनकी सोयाबीन की फसल पानी में डूबने से बर्बाद हो गई थी. जगदेव खेत से घर लौटे और कमरे में चले गए. थोड़ी देर बाद घर वालों ने जगदेव को फासी पर लटके देखा .