बल्ला कांड को अंजाम देने के बाद अब विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय अब डैमेज कंट्रोल में जुट गए हैं. इसकी शुरूआत पीएम मोदी का बर्थडे गरीब बच्चों के साथ मना कर हुई. आकाश ने पहले तो बच्चों को मुफ्त कॉपी किताब बांटी. उसके बाद नक्षत्र भवन का शाही नजारा भी दिखाया. बच्चो तो इस पहले से काफी खुश हुए. अब देखना ये है कि बल्ला कांड से खफा मोदी क्या आकाश की इस पहल से खुश होते हैं या बल्ले का शॉट अब तक रहता है उन्हें याद. न्यूज लाइव एमपी डेस्क.