मध्य प्रदेश में किसान कर्जमाफी का मामला गर्माता दिख रहा है. भाजपा के किसान आंदोलन से एक दिन पहले कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह ने गुरुवार को कर्जमाफी को लेकर राहुल गांधी और कमलनाथ को माफी मांगने की सलाह दी. दूसरी ओर, रायसेन में ‘आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के दौरान किसानों ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री के सामने कर्जमाफी को लेकर अपनी नाराजगी जताई. रायसेन के किसानों का यह प्रदर्शन शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी के लिए असहज कर देने वाला था. ‘आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि जनता की समस्याएं जानने पहुंचते हैं. गुरुवार को जब डॉ. चौधरी इस कार्यक्रम में पहुंचे तो नाराज किसानों ने उनके सामने ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.न्यूज लाइव एमपी डेस्क के लिए रायसेन से अजय गोहील की रिपोर्ट