भोपाल हाई प्रोफाइल हनी ट्रैप केस में कई बड़े और सनसनीखेज खुलासे हुए हैं. पता चला है कि गिरफ्त की गई महिलाएं, नेताओं और अफसरों को फंसाने के लिए कॉल गर्ल्स का भी इस्तेमाल करती थीं. इन महिलाओं से मिले मोबाइल फोन में कई सारी कॉल गर्ल्स IES-IPS अफसरों और बीजेपी-कांग्रेस के नेताओं के नंबर और कॉल डिटेल्स मिले हैं. आरोपी महिलाओं ने नेताओं के सहारे कई सरकारी प्रोजेक्ट भी लिए और ब्यूरोक्रेट्स की बीच भी आना-जाना शुरू किया. धीरे-धीरे गिरोह के निशाने पर बड़े नौकरशाह और राजनेता आ गए. अभी तो इस केस में खुलासों की ये शुरूआत है. जैसे जैसे मोबाइल खंगाले जाएंगे. सिम दर सिम कई राज बेनकाब होते जाएंगे. न्यूज लाइव एमपी डेस्क