37 सूत्रीय मांगों के साथ बड़ी संख्या में किसान बड़वानी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. जिसमें उनकी प्रमुख मांगे थे कि वर्तमान में हुई भारी वर्षा से फसलों को हुए नुकसान का त्वरित आंकलन कर राहत राशि वितरण. साथ ही किसानों ने कर्जमाफी के वादे की भी याद दिलाई. इस मौके पर कलेक्टर कार्यालय में मौजूद नहीं थे. इस बात से गुस्साए किसानों ने किसी और अधिकारी को ज्ञापन न सौंपते हुए बैल के सामने ही पूरा ज्ञापन पढ़ा. और नाराजगी जाहिर की.