जिस वक्त पीएम नरेंद्र मोदी टेक्सस में यूएस की जनता को संबोधित करेंगे. उस वक्त टेक्सस का सबसे बड़ा एनआरजी स्टेडिटम खचाखच भरा होगा. तकरीबन 70 हजार की कैपेसिटी वाले इस स्टेडियम में फिलहाल 52 हजार रिजस्ट्रेशन हो चुके हैं. और अब भी सिलसिला जारी है. खासबात ये है कि टेक्सस में इस वक्त बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. इसके बावजूद वहां हाउडी मोदी कार्यक्रम में शिरकत करने वालों और मैनेज करने वालों में कोई कमी नहीं आई है. बारिश की वजह से वहां एयरपोर्ट्स भी बंद हैं फिर भी खुद मोदी वहां पहुंच कर हजारों अमेरिकी हिंदुस्तानियों को संबोधित करने तैयार हैं.