चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है. दोनों राज्यों में 21 अक्टूबर को मतदान होगा. दोनों ही राज्यों में एक ही चरण में मतदान होगा, और वोटों की गिनती 24 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनावी कार्यक्रम की जानकारी दी. दोनों राज्यों में 27 सितंबर को अधिसूचना जारी की जाएगी. 4 अक्टूबर तक नामांकन किया जा सकता है और 7 अक्टूबर तक नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख होगी. इसके अलावा अलग-अलग राज्यों की 64 विधानसभा सीटों और बिहार की समस्तीपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव भी 21 अक्टूबर को होगा.