केंद्रीय चुनाव आयोग ने झाबुआ उपचुनाव की तारीख भी पक्की कर दी है. महाराष्ट्र हरियाणा की तरह झाबुआ विधानसभा के उपचुनाव भी 21 अक्टूबर को ही होंगे. पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी के जीएस डामोर ने यहां जीत दर्ज की थी. इसी सीट से उन्होंने लोकसभा चुनाव भी लड़े और जीते. जिसके बाद से ये सीट खाली है. डामोर ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया को हराया और विधानसभा चुनाव में उनके बेटे विक्रांत भूरिया को हराया था. अब ये सीट किसके नाम होगी इसका फैसला 21 अक्टूबर को होगा.