देश भर में प्रसिद्ध मां देवी धाम सलकनपुर में 29 सितम्बर से शारदीय नवरात्रि के साथ ही 09 दिवसीय मेला शुरू होने वाला है… साथ ही श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो और उपर चढ़ते समय कोई दुर्घटना न हो… इन सभी व्यवस्थाओं को लेकर प्रभारी मंत्री आरिफ अकील ने सलकनपुर का दौरा कर सभी स्थानों का जायजा लिया और जरूरी निर्देश दिए… क्योकि हर वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है… इस मौके पर कलेक्टर अजय गुप्ता, एसपी शिशिंद्र चौहान, थाना प्रभारी रविंद्र यादव के साथ कांग्रेस कार्यकर्त्ता, सलकनपुर मेला समिति के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे… वहीं मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि यह मेरी ड्यूटी है कि व्यवस्था कैसी है और मैं कलेक्टर और एसपी साहब को बधाई देता हूँ कि उन्होंने अच्छी व्यवस्था की है… न्यूजलाइवएमपी के लिए बुधनी से मुकेश प्रजापति की रिपोर्ट