सांप के कारण अंजड़ शहर की बिजली आपूर्ति बंद

भारी बारिश से हालत अब इतने गम्भीर हो गए है कि जीव जंतुओं के खौफ से लोग परेशान हैं…. लगातार लम्बे समय से हो रही बरसात से शहर में जहरीले खतरनाक सांप निकल रहे हैं… आमतौर पर सांप के काटने से या तो किसी की मौत हो जाती है जहरीले सांप के प्रभाव से व्यक्ति बेहोश हो जाता है पर क्या किसी सांप के कारण पूरे शहर की बिजली बंद करना पड़ जी हां हम आपको जो खबर बताने जा रहे हैं… उसमें शहर में बिजली प्रदाय की जाने वाली डीपी में खतरनाक साँप दिखाई देने के बाद आनन फानन में शहर में बड़े हिस्से की बिजली प्रदाय बन्द कर दी गई… सांप को काफी मशक्कत करके पकड़ने के बाद विधुत प्रदाय सुचारू किया गया… घटना अंजड़ की है जहाँ शनिवार शाम बिजली कर्मी ने अचानक डीपी में सांप देखा…. मारे घबराहट अधिकारियों को सूचना दी जिसके बाद सर्पमित्र महेंद्र को बुलवाकर सर्प का रेस्कयू करवाया…. घण्टों मेहनत करके बड़ी मुश्किल से इस जहरीली नागिन को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया….. न्यूजलाइवएमपी के लिए बड़वानी से हेमंत गर्ग की रिपोर्ट

(Visited 170 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT