पूर्व सीएम शिवराज ने बाटियां सेककर जताया विरोध

नसरुल्लागंज में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डेरा डाल दिया है… शिवराज रात्रि जागरण के दौरान भजन कीर्तन कर रहे… यहां शिवराज सिंह चौहान ने भजन गए इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने बाटियां भी सेकीं… जानकारी के अनुसार कमलनाथ सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ और किसानों की मांगों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नसरुल्लागंज के तहसील प्रांगण में डेरा डाले हुए हैं…. शिवराज सिंह चौहान ने भजन कीर्तन किया….. शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि हम चाहते तो हजारों की संख्या में जनता थी तहसील में घुस सकते थे…. तोड़फोड़ कर सकते है लेकिन हमने सरकार पर दबाव डालने के लिए गाँधीवादी तरीका अपनाया… सरकार झूठ कहती है कि खजाने में पैसा नही हमने तो कभी कमी नही आने दी जो मांगा वो दिया… दो लाख 35 हजार करोड़ का बजट है…. डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ा दिए देश में सबसे महंगा मध्यप्रदेश में है… दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी विधानसभा के नसरुल्लागंज में कमलनाथ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और रात्रि में ही भाजपा कार्यकर्ताओं एवं किसानों के लिए अपने हाथों से बाटी सेकीं और धरना स्थल पर ही भजन मंडली के साथ बैठकर सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए भजन गाया…. न्यूजलाइवएमपी के लिए बुधनी से मुकेश प्रजापति की रिपोर्ट

(Visited 63 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT