सनावद के ओंकारेश्वर में पिछले 3 दिनों से नाविक संघ द्वारा अपनी मांगों को लेकर आंदोलन किया जा रहा है. जिसके तहत पहले रैली निकालने के बाद धरना और अब भूख हड़ताल की तयारी हैं. नाविक संघ ने चेतावनी दी है कि बुधवार तक अगर हमारी मांग पूरी नही हुई. तो गुरुवार से गोमुख घाट पर नाविक संघ द्वारा जल सत्याग्रह किया जाएगा. नाविक संघ के भोलाराम केवट ने बताया कि प्रशासन तक हमारी बात पहुंचाने के बाद भी बांध प्रबंधन की लापरवाही के कारण नाविक संघ परेशान है. पिछले दो माह से नाव परिचालन एवं घाटों पर दुकान से व्यवसाय नहीं होने से भूखे मरने की स्थिति आ गई है. जिससे बांध प्रबंधन से मुआवजे सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन किया जा रहा है. भूख हड़ताल में हर दिन 10 महिला 10 पुरुष शामिल होकर अपनी आवाज आगे लेजाएगें .सनावद से विवेक विद्यार्थी की रिपोर्ट