दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में मंगलवार की दोपहर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप का केंद्र पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के मीरपुर को बताया जा रहा है. जहां रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई. जिसकी वजह से दो लोगों के मौत होने की भी खबर है. इसके अलावा बड़ी तादाद में लोग घायल हुए हैं. इन तस्वीरों को देखकर भूकंप की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है.
एम्बियेंस
दिल्ली एनसीआर के अलावा चंडीगढ़ और जम्मू कश्मीर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. जम्मू कश्मीर के जिन हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए वो इलाके हैं- राजौरी और पूंछ. जहां भूकंप से काफी नुकसान हुआ लेकिन जानोमाल की हानि नहीं हुई.