प्याज का स्वाद लेते समय या काटते समय महंगाई के आंसु तो आप भी रो रहे होंगे. दिल्ली से लेकर देश के हर प्रदेश में प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं. बीतें कुछ ही दिन में प्याज की कीमत दुगनी हो गई है. देशभर में लगातार आसमान छू रही प्याज की कीमतें सब्जी का जायका खराब कर रही हैं. इस मामले पर केंद्रीय खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान का कहना है कि बाढ़ की वजह से कीमतों में ये उछाल आया है. क्योंकि बाढ़ के पानी ने वो रास्ते बंद कर दिए हैं जिसकी वजह से प्याज एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश लाया, ले जाया जा सके. लेकिन पासवान का ये दावा भी है कि प्याज की कीमतों पर जल्द ही नियंत्रण भी हो जाएगा. क्योंकि सरकार ने पचास हजार टन का बफर स्टॉक रखा है. जिस भी राज्य में प्याज की ज्यादा कमी होगी वहां प्याज आसानी से सप्लाई की जा सकती है.