केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली लड़की को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. रंगदारी के मामले में स्थानीय कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. लड़की पर आरोप है कि वो चिन्मयानंद से उगाही की फिराक में थी. इस संबंध में एक वीडियो भी सामने आया था, जिसके बाद लड़की और उसके तीन साथियों पर पुलिस ने केस दर्ज किया था. स्वामी चिन्मयानंद से रंगदारी मांगने के मामले में एसआईटी ने बुधवार को कोतवाली पुलिस के साथ आरोपी लड़की को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार करने के बाद छात्रा को चौक कोतवाली लाया गया. यहां से उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसका मेडिकल कराया गया. गिरफ्तारी पर उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि स्पेशल इनवेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) ने स्वामी चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाने वाली छात्रा को गिरफ्तार किया है. कानून की पढ़ाई कर रही छात्रा पर चिन्मयानंद से पैसे मांगने का आरोप है. आपको बता दें कि अग्रिम जमानते लिए लड़की ने पहले ही याचिका दायर कर रखी थी. जिस पर 26 सितंबर को सुनवाई होनी थी. लेकिन उससे पहले ही एसआईटी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.