सेंधवा अग्रवाल समाज महिला मंडल और बहु बेटी मंडल ने अग्रसेन जयंती महापर्व पर पांच दिवसीय कार्यक्रमों का गुरूवार से शुभारंभ किया… जिसमें अग्र मेले का आयोजन किया गया…..अतिथियों ने फीता काटकर महाराजा अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण और… पूजन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया…. मंच से अतिथियों ने समाज को प्रेरक उद्बोधन दिए वहीं… कई प्रकार के स्टॉल गेम और कमर्शियल दुकानों ने सभी आगंतुक समाज जनों का मन मोहा… बच्चों महिलाओं बुजुर्ग हर वर्ग के लिए कई प्रकार के स्टॉल लगाए गए थे….साथ ही फूड जोन में लजीज व्यंजनों के कई प्रकार के स्टाल लगाए गए…. जिन्हें विशेष प्रकार की साज-सज्जा की गई…. वहीं कार्यक्रम का विशेष आकर्षण भारत सरकार के स्वच्छता अभियान को ध्यान में रखते हुए…. पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगाने की प्रेरणा देने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के फ्लेक्स बैनर लगवाए और कार्यक्रम को प्लास्टिक मुक्त रख गया….न्यूजलाइवएमपी के लिए सेंधवा से हेमंत गर्ग की रिपोर्ट