सेंधवा अग्रवाल समाज के महिला मंडल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया . इस में विभिन्न केटेगरी के डंास कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिसमें जूनियर सीनियर कपल डांस तथा नन्हे-मुन्ने बच्चों की सुंदर प्रस्तुतियां देखने को मिली. इस बार का कार्यक्रम देशभक्ति के रंगों में रंगा हुआ था . वही धारा 370 हटाए जाने पर गाए गीत ने सबका मन मोह लिया .कार्यक्रम में रंगीन वेशभूषा धारण किए बच्चियां और महिलाएं जमकर थिरके और जमकर तालियां बटोरी.न्यूजलाइवएमपी mp के सेंधवा से हंमथ गर्ग की रिपोर्ट