मध्यप्रदेश के झाबुआ उपचुनाव को लेकर बीजेपी में अभी तक घमासान मचा हुआ सभी दिग्गज अपनी अपनी दावेदारी के लिए जुगाड़ में लगे हुए है लेकिन झाबुआ से शांतिलाल बिलवाल, कल्याण सिंह डामोर, भानु भूरिया अपने अपने समर्थकों के साथ प्रबल दावेदारी कर रहे हैं
शांतिलाल बिलवाल की बात की जाए तो 2013 में विधायक रहे. लेकिन 2018 में उन्हें टिकट नहीं दिया गया. उनके बदले पार्टी ने गुमान सिंह डामोर को चुना.
मुकाबला भूरिया बनाम भूरिया भी हो सकता है. कैलाश विजयवर्गीय और प्रभात झा के करीबी भानु भूरिया इस बार अपनी दानेदारी पेश कर रहे हैं.
कल्याण सिंह डामोर भी अपनी दावेदारी को लेकर प्रयासरत हैं. डामोर अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री है व केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते के काफी करीबी माने जाते है. भाजपा के संकट के समय आदिवासी समुदाय में इन्ही की वजह से बीजेपी की नींव मजबूत हुई थी. न्यूज लाइव एमपी के लिए झाबुआ से संदीप खत्री की रिपोर्ट.