मंदसौर में भारी बारिश के चलते निकल रहे जहरीले सांप

मन्दसौर में प्रताप नगर कॉलोनी में खड़ी एक एक्टिवा बाइक पर शनिवार शाम को साँप घुस गया….जिसकी सूचना मन्दसौर पुलिस के अजाक थाने में पदस्थ मो. राशीद कुरेशी को दी गई…. राशीद कुरैशी ने गाड़ी से साँप को निकाला… अपने हाथों से साँप पकड़ कर निकलने के दौरान अनायास ही लोगों के मुंह से हैट्स ऑफ भय्या निकल गया…. अमूमन साँप को सामने देख कर ही पूरे शरीर मे कंपकपी दौड़ जाती हैं…. फिर उसको मारने के जतन शुरू होते हैं… लेकिन राशीद कुरैशी और इन जैसे अन्य लोगो ने मानवता की एक राह दिखाई हैं… कि इन परिस्थितियों में भी साँप और अन्य जहरीले जीवों को बचाया जा सकता है…. न्यूजलाइवएमपी के लिए मन्दसौर से शाहरूख मिर्जा की रिपोर्ट….

(Visited 37 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT