क्या उद्धव ठाकरे बनेंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री?

महाराष्ट्र में भाजपा शिवसेना के साथ सीट बंटवारा होने के दावे के बीच उद्धव ठाकरे ने शनिवार को दो टूक कहा कि जीतने पर उनकी पार्टी मुख्यमंत्री पद का दावा नहीं छोड़ेगी….इस बयान के बाद भाजपा शिवसेना गठबंधन को लेकर नए सिरे से कयास लग रहे हैं…. इससे पहले गुरूवार को एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने दावा किया था कि… भाजपा 144 और शिवसेना 126 सीट पर चुनाव लड़ेगी और उपमुख्यमंत्री का पद शिवसेना को दिया जाएगा…. उद्धव ने इसको लेकर सभी 288 विधानसभा सीटों के दावेदार उम्मीदवारों और सभी जिला प्रमुखों की बैठक बुलाई थी…. और बीजेपी उम्मीदवारों की सूची जारी करने को लेकर पितृपक्ष का कारण बता रही है… इस तरह वह शिवसेना का इंतजार और भी बढ़ता जा रहा है…. इस पर शिवसेना प्रमुख ने कहा कि पार्टी की स्थापना किसी मुहूर्त को देखकर नहीं की गई थी…. एक तरफ देश चंद्रयान भेज रहा है, मंगल ग्रह पर पानी ढूंढ रहा है…. और हम आज भी पत्रिका देख कर उम्मीदवरों की सूची जारी करने को मंगल मुहूर्त निकाल रहे हैं…न्यूजलाइव डेस्क की रिपोर्ट

(Visited 31 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT