भिंड के लहार में एक पत्रकार से बाइक सवार नकाबपोश युवकों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया…. जिसकी शिकायत पत्रकार ने थाने में की…. जिसके आधार पर चार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है…. लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है… घटना 28 सितंबर सुबह की है, जिसका वीडियो आज सामने आया है… दरअसल भिंड के लहार में रहने वाले पत्रकार रिपुदमन सिंह कुशवाह शनिवार सुबह बाजार से सब्जी लेकर लौट रहे थे… वह गल्ला मंडी क्षेत्र में स्थित डॉक्टर शर्मा के घर के पास पहुंचे ही थे उसी समय दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर चार नकाबपोश बदमाश आए… और उन्होंने पत्रकार को जमीन पर पटककर लात, घूंसों एवं बेल्टों से जमकर मारपीट कर दी… पीड़ित के अनुसार एक युवक पहले से ही वहां मौजूद था…. पास में खड़े किसी व्यक्ति ने इस मारपीट का वीडियो बना लिया जो वायरल हो रहा है…. घटना के बाद पत्रकार ने तुरंत थाने में शिकायत की जिसके आधार पर चार आरोपियों पर लहार थाना पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर लिया…. वहीं पत्रकार ने प्रदेश कांग्रेस में कैबिनेट मंत्री डॉ गोविंद सिंह पर आरोप लगाते हए कहा है कि वह लहार से विधायक और प्रदेश सरकार में सहकारिता मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह की… अवैध रेत में संलिप्तता को लेकर खबरें लिखते रहते हैं… जिसके चलते उनके इशारे पर इस घटना को अंजाम दिया गया है…. न्यूजलाइवएमपी के लिए भिंड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट