बुरहानपुर नगर निगम ने शहर में चार सिटी बस चलाने की शुरूआत की है. शुभारंभ कार्यक्रम में महापौर अनिल भौंसले, विधायक सुरेंद्रसिंह, कलेक्टर राजेष कौल, निगम अध्यक्ष मनोज तारवाला, आरटीओ सुरेंद्र गौतम ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया. ये बसें शहर में रेलवे स्टेषन, सिंधीबस्ती, कलेक्टोरेट, जिला पंचायत, जिला न्यायालय, रेणुका, शिकारपुरा होते हुए बस स्टैंड पहुचेंगी. इसके साथ ही दो बसें बुरहानपुर से इंदौर भी चलेगी. महापौर ने पहली सवारी बनकर 10 रूपए किराया भी दिया. आपको बता दें कि मध्यप्रदेश की 16 नगर निगम में से मात्र 6 में ही सिटी बसें संचालित हो रही है. अब 7 वें नंबर पर बुरहानपुर भी शामिल हो गया है.