झाबुआ में चुनाव ने दस्तक दी और सियासी माहौल गर्माने लगा है. स्टार प्रचारकों की फौज तो यहां उमड़ ही रही है नेताओं के अजीबोगरीब बयान भी चुनावी समर को दिलचस्प बना रहे हैं. ताजा ताजा बयान मध्यप्रदेश के नेताप्रतिपक्ष गोपाल भार्गव का है. जो यहां पहुंचे तो थे बीजेपी का प्रचार करने. लेकिन चुनाव को हिंदुस्तान पाकिस्तान की जंग में तब्दील कर दिया.
एम्बियेंस या बाइट- गोपाल भार्गव, नेता प्रतिपक्ष, मप्र
गोपाल भार्गव के इस बयान पर उनकी मुसीबतें भी बढ़ गई हैं. इस बयान के बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. खुद सीएम कमलनाथ भी इस बयान पर चुटकी लेने से नहीं चूके.
बाइट- कमलनाथ, सीएम, मप्र
ये तो बस शुरूआत है आगे आगे देखिए होता है क्या. क्योंकि सियासी पारा तो अब चढ़ना शुरू हुआ है. तब ये हाल है. जैसे जैसे मतदान का दिन नजदीक आएगा. नेताओं की जुबानी जंग भी तेज होगी और मतदाताओं को रिझाने की कोशिश भी. न्यूज लाइव एमपी के लिए झाबुआ से संदीप खत्री की रिपोर्ट.